शूटिंग चल रही हो और पता चल जाए कि उसमें कैटरीना कैफ हिस्सा ले रही हैं तो भीड़ जुटना आश्चर्य की बात नहीं है। ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के गाने ‘धुनकी’ की शूटिंग आगरा फोर्ट में चल रही थी और कुछ सेकंड्स के भीतर हजार लोग जमा हो गए। इस गाने में दिखाई गई भीड़ जूनियर कलाकारों की नहीं है बल्कि उन सच्चे प्रशंसकों की है जो कैटरीना की झलक देखने के लिए वहां पहुंचे थे।
PR
PR
शूटिंग खत्म होने के बाद कैटरीना को वहां से निकलना मुश्किल हो गया। आखिरकार पुलिस की टीम पहुंची और पुलिस वैन में बैठाकर ही कैटरीना को वहां से ले जाना पड़ा। इस गाने में कैटरीना 70 के दशक की रॉकस्टार जैसी नजर आ रही हैं।