Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉमेडी को एक नया आयाम देना जरूरी : कुणाल रॉय कपूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें कॉमेडी
अपनी बेजोड़ अदाकारी और बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग के दम पर पहचान बनाने वाले अभिनेता कुणाल रॉय कपूर इंडस्ट्री में एक अच्छे अभिनेता के विकल्प के रूप में उभरे हैं। अपनी पहली ही फिल्म ‘डेल्ही बैली’ से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए कुणाल की इस फिल्म में काफी सराहना हुई थी।

अभिनय डे की इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में कुणाल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई थी तथा अपनी दूसरी फिल्म ‘नौटंकी साला’ में भी आयुष्मान के साथ खूब जोड़ी जमाई। जिसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था।

अपनी सधी हुई अदाकारी और भोले से चेहरे की बदौलत कुणाल ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुके हैं। ‘डेल्ही बैली’ की बड़ी सफलता के बाद कुणाल और वीर दास की जोड़ी को निर्देशक कबीर सदानंद अपनी आने वाली फिल्म ‘गोलू और पप्पू’ में फाइनल कर चुके हैं।

कुणाल का कहना है कि यह फिल्म एक अलग ही फिल्म है क्योंकि इसकी कहानी एकदम जुदा है। ‘डेल्ही बैली’ के बाद वीर और मैं एक बार फिर से साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘डेल्ही बैली’ एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म थी लेकिन यह फिल्म बेहद ही मनोरंजक फिल्म होगी जिसे खास तौर पर बच्चे भी एंजॉय कर सकेंगे।

हालांकि कुणाल फिल्म के बारे में ज्यादा न बताते हुए कहा कि दर्शकों को मेरी कॉमेडी पसंद है और शायद इसीलिए मुझे अधिकतर निर्देशक कॉमेडी वाले रोल ही ऑफर कर रहे हैं। कुणाल ने बताया कि वे अपने आपको अभिनय की एक ही सीमा में बांधकर नहीं रखना चाहते इसलिए वे अपनी पसंद के किरदार को ही निभाना चाहेंगे। वे ऐसी स्क्रिप्ट के लिए ही हां कहेंगे जिसकी कहानी बेहद मजबूत हो।

सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते कुणाल ‘ये जवानी है दीवानी’ में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे। जो कि 31 मई को रिलीज हो रही है। इसके साथ ही कुणाल जल्द ही अपनी पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म में व्यस्त हो जाएंगे। यह फिल्म एक डॉर्क कॉमेडी होगी परंतु एक सोशल मैसेज के साथ। यह फिल्म इस वर्ष के अंत तक फ्लोर पर जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi