Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्यों हुए शाहरुख ‘रोबोट’ से अलग?

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्यों हुए शाहरुख ‘रोबोट’ से अलग?
PR
‘रोबोट’ फिल्म को लेकर निर्देशक शंकर और शाहरुख खान में मतभेद हो गए थे और उन्होंने साथ काम नहीं करने का निर्णय लिया था। क्या मतभेद हुए, ये स्पष्ट नहीं किया गया। लेकिन इसकी वजह सामने आ ही गई।

स्पेशल इफेक्ट का ‘रोबोट’ फिल्म में महत्वपूर्ण स्थान है। शाहरुख चाहते थे कि स्पेशल इफेक्ट्स का काम उनके एसएफएक्स स्टुडियो में किया जाए, लेकिन शंकर इसके लिए राजी नहीं थे।

वे चेन्नई में स्पेशल इफेक्ट्स का काम करना चाहते थे। स्पेशल इफेक्ट्स में लगभग 6 माह का समय लगने वाला था और शंकर इतने समय तक मुंबई रूकना नहीं चाहते थे।

फिल्म का निर्माण शाहरुख अपने बैनर तले कर रहे थे। निर्माता होने की वजह से शाहरुख अड़ गए कि काम उनके मुताबिक होगा। निर्देशन के क्षेत्र में शंकर का भी बड़ा नाम है। दोनों झुकने के लिए तैयार नहीं थे। जब किसी भी निर्णय पर सहमति नहीं बनी तो दोनों ने अलग होना ही बेहतर समझा।

बाद में शंकर ने यह फिल्म रजनीकांत के साथ शुरू कर दी। इस फिल्म में रजनीकांत की नायिका के रूप में ऐश्वर्या राय दिखाई देंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi