Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खली की 'कुश्ती'

हमें फॉलो करें खली की 'कुश्ती'
IFM
महाबली खली की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इसको देख बॉलीवुड के निर्माताओं के बीच खली को साइन करने के लिए होड़ मची हुई है, लेकिन खली सोच-समझकर ही फैसला कर रहे हैं।

खली ‘कुश्ती’ नामक फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन राजीव कुमार कर रहे हैं। इस‍ फिल्म में खली के साथ राजपाल यादव, असरानी, नर्गिस और मनोज जोशी भी हैं।

राजपाल यादव इसमें पोस्टमैन बने हैं। वे गाँव की लड़की नर्गिस को चाहते हैं। नर्गिस के पिता पहलवान हैं और उनका कहना है कि वे अपनी बेटी का ब्याह उस शख्स से करेंगे जो खली को हराने का दम रखता हो।

फिल्म के निर्देशक राजीव कुमार का कहना है कि खली में बिलकुल भी घमंड नहीं है और वे काम को पूरे समर्पण के साथ करना पसंद करते हैं।

खली को फिल्मों के लगातार प्रस्ताव मिल रहे हैं और वे इससे बेहद खुश हैं। उनके अनुसार मुझे साइन करने के लिए निर्माताओं में होड़ मची हुई है।

उन्होंने बताया कि मुझे बॉलीवुड में फैले हुए भ्रष्टाचार के बारे में कई लोगों ने चेतावनी दी थी, लेकिन राजीव कुमार और राजपाल यादव से मिलने के बाद मेरे सारी शंकाएँ दूर हो गईं।

खली ने कहा कि ‘कुश्ती’ एक म्यूजिकल फिल्म है और मुझे विश्वास है कि मेरे भारतीय प्रशंसक इस फिल्म को पसंद करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi