नेहा धूपिया का मानना है कि बॉलीवुड में गॉडफादर का होना बहुत जरूरी होता है। गॉडफादर के होने से आप एक विशेष कैम्प से जुड़ जाते हैं और इससे फिल्म मिलने में भी आसानी होती है। साथ ही लगातार चर्चा में रहने का अवसर भी मिलता है।
बॉलीवुड में कई ऐसे खेमे हैं, जो खास किस्म के कलाकारों के साथ काम करना पसंद करते हैं। नेहा के मुताबिक खेमेबाजी के कारण उन कलाकारों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिनकी फिल्मी पृष्ठभूमि नहीं है। ये लोग खास परिवार के कलाकारों के साथ ही काम करना पसंद करते हैं।
नेहा ने अपना करियर ‘कयामत’ (2003) से शुरू किया था। पाँच वर्षों में नेहा ने अनेक फिल्मों में काम किया, लेकिन सफलता ने नेहा से दूरी बनाए रखी। ‘शीशा’, ‘सिसकियाँ’ और ‘जूली’ जैसी फिल्मों में नेहा ने अंग-प्रदर्शन करके भी देख लिया, लेकिन वे अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं।
लगातार मिली असफलताओं से नेहा को यह अहसास हो रहा है कि बॉलीवुड में गॉडफादर का होना कितना जरूरी है, परंतु वे ऐसे कई कलाकारों का नाम भूल जाती हैं जिन्होंने बिना गॉडफादर के अपने दम पर सफल होकर दिखाया।