2008 में रिलीज हुई जन्नत का सीक्वल जन्नत 2 नाम से मई में रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म में इमरान हाशमी ही एक बार फिर हीरो हैं। उनकी नायिका है ईशा गुप्ता जिनके हॉट सीन की काफी चर्चा है। फिल्म का निर्देशन कुणाल खेमू ने किया है। जन्नत 2 नई कहानी और किरदार के साथ है और इसे इस वर्ष की बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। पेश है फिल्म का टीजर प्रोमो :