Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जॉन-बिपाशा : बन गए अजनबी!

Advertiesment
हमें फॉलो करें जॉन अब्राहम

कल तक जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु बांहों में बांहे डाले घूमते थे। मुस्कराते हुए फोटो खिंचाते थे। प्यार की कसमें खाते थे, लेकिन अब वे अजनबियों की तरह व्यवहार करने लगे हैं।

WD


पिछले दिनों की बात है जब जॉन और बिपाशा एक ही समय में एक ही जिम जा पहुंचे। कुछ फोटोग्राफर को भनक लग गई तो वे इस लम्हे को कैद करने के लिए पहुंच गए। जॉन और बिपाशा को पता लग गया कि कुछ गड़बड़ है। फोटोग्राफर्स का जमावड़ा देख बिपाशा पिछले गेट से निकल गईं।

जिम में वर्कआउट करने वाले एक शख्स ने हमें बताया कि पहले भी दो-तीन बार ऐसा हो चुका है जब जिम में दोनों एक ही वक्त पहुंचे। उनका आमना-सामना भी हुआ, लेकिन दोनों ने ऐसे व्यवहार किया जैसे वे एक-दूसरे को पहचानते ही नहीं हो।

बिपाशा का जिम में जाना जॉन ने ही शुरू करवाया था। उन्होंने बिपाशा को फिटनेस का महत्व समझाया और दोनों ने एक ही जिम को चुना। अब भले ही उनमें ब्रेकअप हो गया हो, लेकिन जिम उनका कॉमन है।

संभव है कि इस टकराहट को टालने के लिए वे दूसरा जिम ज्वाइन कर लें।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi