भारत का मनोरंजन उद्योग लाभ कमाने के मामले में उछाल पर है। सेंसेक्स भले ही नीचे-ऊपर हो रहा हो, महँगाई की मार भले ही दाल-रोटी छीन रही हो, मगर हर शुक्रवार मल्टीप्लैक्स की टिकट खिड़की पर पैसों की बरसात झमाझम जारी है।
मनोरंजन के पंडित बताते हैं कि अगले तीन सालों में फिल्म उद्योग का मुनाफा 35 फीसदी तक बढ़ सकता है। देश की साठ प्रतिशत आबादी 35 साल से कम उम्र की है। इस उम्र के नौजवान खर्च ज्यादा, बचत कम में भरोसा करते हैं।
यही वजह है कि पिछले साल वेलकम, ओम शांति ओम और नमस्ते लंदन जैसी कई फिल्मों ने करोड़ों का मुनाफा कमाया और इस वर्ष भी कई फिल्मों ने कमाई की।