पिछले दिनों खबर आई थी कि टी-सीरिज़ भी एक फिल्म बनाने जा रही है जिसका नाम ‘हैप्पी न्यू ईयर’ है। इसी नाम से फरहा खान भी एक फिल्म बनाने वाली है और इसे लेकर दोनों में ठन गई है।
इस बारे में टी-सीरिज़ के भूषण कुमार का कहना है- ‘हमारे पास इतने सारे फोन आए कि जवाब देना मुश्किल हो गया। सभी पूछ रहे थे कि क्या हमारी नई फिल्म का नाम ‘हैप्पी न्यू ईयर’ है। मैं यहाँ कहना चाहूँगा कि हमारी फिल्म का नाम ‘हैप्पी न्यू ईयर’ नहीं है और फिल्म का नाम अभी तय करना बाकी है। जैसे ही तय होगा सभी को बता दिया जाएगा।’
टी-सीरिज़ द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव-विनय सप्रू करेंगे। इन्होंने सलमान खान को लेकर ‘लकी’ नामक फिल्म बनाई थी। नई फिल्म में सनी देओल, कंगना और माधवन मुख्य भूमिका निभाएँगे। इस रोमांटिक फिल्म का नाम फिलहाल ढूँढा जा रहा है।
इस फिल्म की शूटिंग वर्ष के अंत में शिकागो में की जाएगी।