’तारे जमीं पर’ में शानदार भूमिका निभाने वाले दर्शील सफारी किसी स्टार से कम नहीं हैं। आए दिन वे कई कार्यक्रमों में नजर आते हैं। उन्होंने इस फिल्म के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की।
ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई, लेकिन वे भी अपने आमिर अंकल की तरह सोच समझकर फैसला करते हैं। सुनने में तो आया है कि दर्शील एक फिल्म में काम करने के बदले में 75 लाख रुपए माँग रहे हैं।
दर्शील को साइन करने में प्रियदर्शन ने सफलता पाई है। वे ‘चिल्ड्रन ऑफ हेवन’ नामक फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं और इसमें दर्शील मुख्य भूमिका निभाएँगे। दर्शील ने प्रियदर्शन को हाँ इस फिल्म देखने के बाद कहा है।
यह भाई-बहन की कहानी है। इसे परसेप्ट पिक्चर कंपनी द्वारा निर्मित किया जाएगा। सितंबर में इसकी शूटिंग शुरु हो जाएगी और अगले वर्ष मार्च में इस फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा।