दाग के रीमेक में शाहरुख-कैटरीना!
रोमांटिक फिल्म बनाने में माहिर यश चोपड़ा रोमांस के बादशाह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। सुनने में आया है कि ये फिल्म यश चोपड़ा द्वारा ही निर्देशित फिल्म ‘दाग’ का रीमेक है। दाग में राजेश खन्ना, राखी और शर्मिला टैगोर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यश चोपड़ा की नई फिल्म में शाहरुख, कैटरीना के अलावा अनुष्का शर्मा भी अहम रोल में हैं। दाग के प्रेम त्रिकोण को ये नए अंदाज में पेश करेंगे। हालांकि यशराज फिल्म्स वालों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म वीर जारा थी, जिसे रिलीज हुए लंबा समय हो गया है। वे शाहरुख को लेकर अपनी फिल्म बहुत पहले शुरू करने वाले थे, लेकिन शाहरुख रा.वन और डॉन 2 में व्यस्त थे। अब शाहरुख ने अपनी सारी डेट्स यश चोपड़ा को दे दी है। इस फिल्म की इस दिवाली पर रिलीज होने की संभावना है।