देखिए बुलेट राजा का ट्रेलर
बुलेट राजा बने हैं सैफ अली खान और उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में धड़ाधड़ गोलियां चला रहे हैं। तिग्मांशु धुलिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है। सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल, विद्युत जामवाल, चंकी पांडे, गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर और माही गिल फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। ‘ओंकारा’ के बाद सैफ एक बार फिर पॉवरफुल और देशी रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर प्रभावित करता है, उम्मीद है कि फिल्म भी जबरदस्त होगी।