नेहा धूपिया को शादी की जल्दी नहीं
नेहा धूपिया इन दिनों जेम्स सिल्वेस्टर उर्फ जिमी के साथ लगातार देखी जा रही है और उन एक्टर्स को सबक सीखा रही हैं जो चोरी-छिपे मिलते-जुलते हैं। पुरस्कार समारोह हो या पार्टी नेहा बेधड़क जिमी के साथ इनमें शामिल होती हैं। कुछ महीनों पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिये नेहा और जिमी की मुलाकात हुई, उस वक्त ऋत्विक भट्टाचार्य से नेहा अलग हो चुकी थीं। जिमी और नेहा में कई बातें कॉमन हैं, इसलिए वे तुरंत दोस्त बन गए। नेहा स्वीकारती हैं कि जिमी का साथ उन्हें अच्छा लगता है, लेकिन फिलहाल वे शादी के लिए तैयार नहीं हैं। नेहा का कहना है कि इस समय उनका करियर बेहतरीन दौर से गुजर रहा है और इसका वे लाभ उठाना चाहती हैं। शादी इंतजार कर सकती है। उम्मीद है कि जिमी भी कुछ ऐसा ही सोचते होंगे।