‘कमीने’ वाले विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘इश्किया’ के प्रोमो इन दिनों दिखाए जा रहे हैं। प्रोमो को देखने के बाद सबसे ज्यादा तारीफ अरशद वारसी की हो रही है। बॉलीवुड में अरशद को जानने वाले कई लोगों ने अरशद को फोन कर उनके लुक और परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी है।
अरशद का नया लुक सभी को पसंद आ रहा है। हालाँकि प्रोमो में अरशद के कुछ दृश्य दिखाए गए हैं, इसके बावजूद उनके अभिनय की सभी तारीफ कर रहे हैं। जिस हिसाब से ‘कमीने’ प्रदर्शित होने के बाद शाहिद के प्रशंसकों की संख्या बढ़ी है, वैसे ही अरशद के प्रशसंकों की संख्या में भी ‘इश्किया’ प्रदर्शित होने के बाद इजाफा हो सकता है।