फिल्म के नाम में ही फ्रेंड है इसलिए प्रचार के लिए फ्रेंडशिप डे से बेहतर दिन भला और कौन सा हो सकता था। यूटीवी और संजय लीला भंसाली ने मिलकर ‘माई फ्रेंड पिंटो’ नामक फिल्म बनाई है, जिसे निर्देशित किया है राघव डार ने।
26 अक्टोबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में प्रतीक बब्बर हैं। सोलो हीरो के रूप में प्रतीक की यह पहली फिल्म है। फिल्म के प्रचार के लिए दोस्ती के महत्वपूर्ण दिन प्रतीक कॉलेज में गए। स्टुडेंट्स से मिले। नए दोस्त बनाए और साथ में फिल्म का प्रचार किया।
प्रतीक के मुताबिक यह एक हास्य फिल्म है जो जिंदगी से जुड़ी हुई है।