प्रीति झिंगियानी भी निर्माता बन गई हैं और उनकी पहली फिल्म ‘सही धंधे गलत बंदे’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में प्रीति ने अभिनय नहीं किया है क्योंकि उनका मानना है कि उनके लायक रोल नहीं था।
प्रीति कहती हैं कि वे उन अभिनेत्रियों में से नहीं है जो फिल्मों में काम करने के लिए खुद निर्माता बन जाती हैं। जब उनके पति प्रवीण डबास ने कहानी सुनाई तो प्रीति को बेहद पसंद आई और उन्हें लगा कि निर्माता बनकर ही फिल्म के साथ न्याय किया जा सकता है। लेकिन प्रीति के लायक कोई रोल नहीं था इसलिए वे निर्माता बनकर ही खुश हैं।
यशराज फिल्म्स की ‘मोहब्बतें’ के जरिये अपना करियर शुरू करने वाली प्रति ने एलओसी, चांद के पार चलो जैसी कुछ फिल्में की, लेकिन लगातार असफल फिल्मों के कारण वे धीरे-धीरे हाशिये पर चली गईं। बाद में उन्होंने प्रवीण डबास से शादी कर ली और इस वर्ष अप्रैल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया।