’प्लेटिनम मैन’ यह नाम दिया है गुलशन ग्रोवर को ‘कर्ज’ फिल्म की यूनिट ने। इस नाम के पीछे बड़ा मजेदार कारण है।
‘कर्ज’ के इस रीमेक में गुलशन ग्रोवर वही भूमिका निभा रहे हैं जो प्रेमनाथ ने मूल ‘कर्ज’ में सर जूडा नाम से निभाई थी। ‘कर्ज’ के निर्माता भूषण कुमार चाहते थे कि गुलशन का स्टाइल अनूठा हो।
गुलशन के कपड़े, बाल, एसेसरीज़ और मेटालिक हैंड पर भारी-भरकम राशि खर्च की गई। गुलशन कहते हैं- ‘हिंदी फिल्मों में किसी के भी गेटअप और लुक पर इतनी रकम शायद ही पहले खर्च की गई हो।’
गुलशन का यह लुक तैयार किया है फाल्गुनी ठाकुर ने। सिल्वर सूट में सिल्वर अँगूठी और ईयररिंग पहने गुलशन की दाढ़ी भी सिल्वर है। साथ ही उनका एक हाथ भी सिल्वर का है। उनके चश्मे में भी सिल्वर है। इसीलिए उन्हें यूनिट के सदस्य प्लेटिनम मैन के नाम से पुकारते हैं।