वॉर्नर ब्रदर्स द्वारा निर्मित हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘वेडिंग क्रेशर्स’ का हिंदी में रीमेक बनाने की तैयारियाँ चल रही है। निर्माता मुकेश तलरेजा बाकायदा वार्नर ब्रदर्स से इसकी इजाजत ले रहे हैं।
मुकेश तलरेजा हमेशा बड़े सितारों के साथ काम करना पसंद करते हैं। इस बात की चर्चा है कि उनकी इस फिल्म में ‘पार्टनर’ वाली सलमान और गोविंदा की जोड़ी नजर आने वाली है। हालाँकि इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक सलमान और गोविंदा के हाँ कहने की देर है, इसके बाद ही घोषणा की जाएगी। निर्देशक का नाम घोषित कर दिया गया है। डेविड धवन यह जिम्मेदारी संभालेंगे। डेविड ने ‘पार्टनर’ भी निर्देशित की थी, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सल्लू और चीची भी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं।