अब हॉलीवुड से बॉलीवुड में पैसा आ रहा है। सोनी, कोलाम्बिया, वाल्ट डिजनी अपार धन लेकर बॉलीवुड के साथ कदमताल करते नजर आने लगे हैं।
पिछले दिनों यूटीवी के साथ वाल्ट डिजनी ने 200 मिलियन डॉलर का करार किया। इससे उसकी भागीदारी 14.85 से बढ़कर 32.1 प्रतिशत हो गई।
वायकाम ने टीवी-18 के साथ मिलकर फिल्म निर्माण की पहल की है। इधर रिलायंस और बच्चन परिवार हाथ में हाथ डालकर लाइव-शो, मोबाइल, टीवी-इंटरनेट बिजनेस में साझेदारी करने वाले हैं।