फैशन की इस चकाचौंध में शायद ही कोई ऐसा अभिनेता हो जिसने नाखूनों की सफाई के लिए आधुनिक तकनीक वाला मैनीक्योर न कराया हो लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन ने पहली बार मैनीक्योर और पैडीक्योर कराने का लुत्फ उठाया।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि अंततः मुझे पैडीक्योर और मैनीक्योर कराने के आनंद का पता चल ही गया। आखिरकार मैं जान ही गया कि क्यों महिलाएं अपना आधा जीवन पार्लर में गुजारती हैं।
मैं कितना बड़ा बेवकूफ था कि मैं इस लक्जरी का फायदा नहीं उठा रहा था, जहां सुंदर महिलाएं आपके हाथों और पैरों का खयाल रखती हैं और आप आराम से ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मैच देखते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आखिरकार पता चल गया कि अपने नाखूनों को सही रूप में रखना किस तरह की कला है। (एजेंसी)