बिपाशा बसु को किस के दौरान दुर्गंध ने किया परेशान
बिपाशा बसु और माधवन ग्रीस में ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ की शूटिंग कर रहे थे। इंडियन फूड को सभी लोग मिस कर रहे थे। अचानक उस दिन किसी के हाथ भारतीय खाना लग गया और पूरी यूनिट इस खाने पर टूट पड़ी। खाना माधवन की कमजोरी है। उन्होंने जरूरत से ज्यादा ही खा लिया। लंच के बाद फिल्म के निर्देशक ने कहा कि अब बिपाशा और माधवन के बीच किसिंग सीन फिल्माया जाएगा। बोल्ड बिपाशा के किस के नाम पर हाथ-पैर फूल जाते हैं, लेकिन निर्देशक अश्विन ने उन्हें मना लिया। किस शॉट फिल्माने के तुरंत बाद बिपाशा अपने मेकअप रूम में गईं और देर तक बाहर नहीं आईं। पता चला कि वे माधवन के मुंह के दुर्गंध के कारण परेशान हो गईं। दरअसल खाने में माधवन ने खूब अचार और प्याज खा लिए थे और उन्हें ध्यान नहीं रहा कि किस सीन फिल्माया जाने वाला है। यूनिट के लोगों ने माधवन की खूब हंसी उड़ाई और इसमें बिपाशा भी शामिल हो गईं। तब से माधवन अचार और प्याज से दूर रहने लगे हैं।