भीड़ से परेशान इमरान हाशमी ने देर रात की शूटिंग
व्यस्त सड़कों पर शूटिंग करना आसान बात नहीं होती। भीड़ को इकट्ठा होने में देर नहीं लगती। फिर अगर इमरान हाशमी जैसा स्टार शूटिंग कर रहा हो तो भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। ‘जन्नत 2’ की शूटिंग दिल्ली में की जाना थी। इमरान जैसे ही पहुंचे लोगों ने पहचान लिया और फिर शूटिंग करना मुश्किल हो गया। रास्ता यह निकाला गया कि देर रात शूटिंग की जाए। रात को 1 बजे से सुबह चार बजे तक शूटिंग की गई जब सड़कों पर लोग कम नजर आते हैं। इमरान इस बारे में कहते हैं ‘कुछ शॉट तो देर रात फिल्मा लिए गए, लेकिन जब दिन में शॉट लेना पड़े तो हमें सिक्यूरिटी को तिगुना करना पड़ा तब जाकर बड़ी मुश्किल से उपस्थित लोगों पर नियंत्रण पाया जा सका।