Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मर्डर 3 की हीरोइनों का विवाद : पब्लिसिटी स्टंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें मर्डर 3
फिल्म में यदि दो हीरोइनें हैं तो उनके बीच विवादों के किस्से शूटिंग के दौरान से ही आने शुरू हो जाते हैं और फिल्म के चलने तक चलते रहते हैं। इससे एक फायदा निर्माता को जरूर होता है कि फिल्म की मुफ्त में पब्लिसिटी हो जाती है।

PR


कुछ चतुर निर्माता जानबूझकर इस तरह के विवादों के किस्से फैलाने लगते हैं। इसी पुराने फॉर्मूले को इन दिनों ‘मर्डर 3’ के निर्माता अपना रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि ‘मर्डर 3’ की अभिनेत्रियां सारा लॉरेन और अदिति राव हैदरी एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं। ताजा खबर ये है कि दोनों अब फिल्म का प्रचार साथ-साथ नहीं करेंगी।

मर्डर 3 की हॉट एक्ट्रेस सारा लॉरेन के बारे में जानने के लिए क्लिक करें :

इस विवाद की जड़ ये बताई जा रही है कि सारा को जिस तरीके से फिल्म के प्रोमो के बाद लोकप्रियता मिल रही है उससे अदिति नाराज है। लिहाजा उन्होंने फैसला कर लिया है कि वे लारा के साथ फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगी।

webdunia
PR


दूसरी ओर फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। फिल्म में महज एक या दो सीन में सारा और अदिति साथ में नजर आने वाले हैं। ऐसे में शूटिंग के दौरान उनमें विवाद होने का सवाल ही नहीं उठता। जहां तक ज्यादा फुटेज का सवाल है तो दोनों हीरोइनों को फिल्म शुरू होने से पहले ही पता था कि किसका रोल कितना लंबा है।

मर्डर 3 की कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें :

सूत्र के मुताबिक ये फिल्म की पब्लिसिटी का हिस्सा ही है और इसी कारण सारा बनाम अदिति के विवाद की बातें लगातार सुनने में आ रही हैं। संभव है कि इस रणनीति के तहत दोनों हीरोइनें साथ में प्रचार ना करें।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi