मलाइका खान बताएंगी अपने सेक्सी फिगर का राज
मलाइका अरोरा खान के सेक्सी फिगर का राज आप कुछ दिनों में जान सकते हैं। वे अपनी फिटनेस की डीवीडी जारी करने जा रही हैं जिसमें बताया जाएगा कि कैसे अपने फिगर को मैंटेन रखा और स्वस्थ रहा जाए।
शिल्पा शेट्टी, लारा दत्ता और बिपाशा बसु अपनी फिटनेस डीवीडी इसके पूर्व जारी कर चुकी हैं। मलाइका को भी उनके परफेक्ट फिगर के लिए जाना जाता है। इस डीवीडी के जरिये सेक्सी मलाइका अपने प्रशंसकों को डाइट प्लान, योग, डांस और फिट रहने के नुस्खों के बारे में बताएंगी।