फिल्मों के चयन के मामले में कैटरीना की रूचि बदली है। ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज़ किंग’ जैसी फिल्में करने वाली कैटरीना ने ‘न्यूयॉर्क’ की, ‘राजनीति’ कर रही हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे मसाला फिल्में भी करती रहेंगी।
कैटरीना का कहना है कि वो आज जिस स्थिति में हैं, वहाँ वे इन कमर्शियल फिल्मों के जरिये ही पहुँची हैं। ऐसे में वे इन फिल्मों में काम करना कैसे छोड़ सकती हैं। वे इस बात से खुश हैं कि अब प्रकाश झा जैसे निर्देशक उनके पास प्रस्ताव लेकर आने लगे हैं।
फिलहाल कैटरीना को ‘न्यूयॉर्क’ की कामयाबी का इंतजार है। यह फिल्म उनके दिल के करीब है और उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत भी की है।