माधुरी-जूही पर कंगना भारी...
मुंबई , बुधवार, 12 मार्च 2014 (11:04 IST)
मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौत ने धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित और जूही चावला को वीकेंड के दौरान बॉक्स ऑफिस क्लेकशन के मामले में मात दे दी है।कंगना रनौत की क्वीन और माधुरी-जूही की मुख्य भूमिका वाली फिल्म गुलाब गैंग 07 मार्च को प्रदर्शित हुई है। दोनों ही महिला प्रधान हैं। बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार क्वीन ने वीकेड के दौरान 10 करोड़ जबकि गुलाब गैंग ने लगभग 09 करोड़ रुपए की कमाई की है।उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत ने क्वीन में एक छोटे शहर की रहने वाली एक युवती रानी का किरदार निभाया है जो अपने अस्तित्व को तलाशना चाहती है। वहीं सौमिक सेन के निर्देशन में बनी फिल्म गुलाब गैंग के बारे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म फिल्म उत्तर प्रदेश की समाज सेविका संपत पाल देवी और उनकी संस्था गुलाबी गैंग पर आधारित है। (वार्ता)