संजय दत्त मानते हैं कि जब से मान्यता ने उनकी जिंदगी में प्रवेश किया है तब से उनकी जिंदगी बदल गई है। पिछले कुछ वर्षों में उन्हें इतनी खुश कभी नहीं मिली जितनी कि पिछले दिनों मिली है।
संजू बाबा मान्यता को बेहद चाहते हैं और हाल ही में उन्होंने मान्यता के नाम का टैटू अपने शरीर पर बनवाया है। मान्यता के लिए संजय ने अपनी बहनों से भी लड़ाई मोल ली।
मान्यता चाहती हैं कि उनका और संजय का एक बच्चा भी हो और उन्हें यह विश्वास है कि उनकी यह इच्छा जल्दी ही पूरी होगी। अपनी पहली पत्नी ऋचा शर्मा से संजय दत्त की त्रिशाला नामक एक बेटी है, जो अब काफी बड़ी हो गई है।
मान्यता के प्रति संजय के प्यार को देखते हुए लगता है कि उनकी इस इच्छा को संजय जरूर पूरा करेंगे।