‘दस कहानियाँ’, ‘चुपके से’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों में काम कर मासूमी माखीजा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। उनकी रफ्तार भले ही धीमी हो, लेकिन वे आगे बढ़ रही हैं।
बॉलीवुड में मासूमी अपने सौम्य व्यवहार की वजह से जानी जाती हैं। आमतौर पर कलाकार जरा-सी सफलता पाने के बाद अकड़ में आ जाते हैं, वहीं मासूमी अभी भी मासूम है।
आमतौर पर कलाकार मीडिया से दूरी बना कर रखते हैं। उनसे बात करने के लिए उनके पीछे भागना पड़ता है, लेकिन मासूमी का मीडिया से व्यवहार हमेशा अच्छा रहता है। आशा है कि मासूमी सदा ही ऐसी बनी रहेंगी।