जहाँ हर नायिका का कोई ना कोई बॉयफ्रेंड रहता है वहीं तनुश्री दत्ता इस समय बिलकुल अकेली हैं। तनुश्री और निर्देशक आदित्य दत्ता की नजदीकियों की चर्चा थी, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों की राहें अलग हो गईं।
तनुश्री उन नायिकाओं में से नहीं है जो अपने संबंधों को छुपाने में विश्वास करती हैं। तनुश्री का मानना है कि प्यार एक पवित्र भावना है और जब प्यार किया तो डरना क्या। फिलहाल उन्हें मि. राइट की तलाश है। जब भी उनकी जिंदगी में कोई आएगा, वे उसे किसी से छिपाएगी नहीं।
इस समय तनुश्री फिल्मों और विवादों में व्यस्त हैं। तनुश्री का कहना है कि वे विवादों में नहीं पड़ना चाहती, लेकिन विवाद उनके पीछे पड़े रहते हैं।