मिनिषा लांबा की मम्मी पेंटिंग्स बनाती हैं और उनका पूरा घर पेंटिंग्स से सजा हुआ है। पिछले दिनों एक अजनबी मिनिषा के घर पहुँचा और उसने एक खास पेंटिंग ‘ग्लोरियस एलिमेंट्स’ खरीदने की इच्छा व्यक्त की।
मिनिषा हैरान रह गई कि उसे पेंटिंग के बारे में कैसे पता चला। उसने बताया ‘मुझे एक दोस्त ने मोबाइल पर उस पेंटिंग का फोटो दिखाया। मुझे पेंटिंग अच्छी लगी है और मैं खरीदना चाहता हूँ।‘ मिनिषा को अपनी मम्मी की हर पेंटिंग से बहुत प्यार है, इसलिए उन्होंने उसे बेचने से इंकार कर दिया।
मिनिषा कहती हैं ‘मैं पैसों को ज्यादा महत्व नहीं देती हूँ, इसलिए मैंने पेंटिंग को बेचने से इंकार कर दिया। जल्दी ही मैं इन पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाने वाली हूँ ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी मम्मी के आर्ट वर्क को देखे।‘