चित्रांगदा सिंह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि ‘जोकर’ में उन पर फिल्माया गया आइटम सांग लोकप्रियता के मामले में मुन्नी बदनाम हुई, शीला की जवानी और चिकनी चमेली से कमतर साबित नहीं होगा। चित्रांगदा के मुताबिक गीत बेहतरीन बन पड़ा है और फराह खान की कोरियोग्राफी कमाल की है।
PR |