’रॉक ऑन’ में फरहान अख्तर के अलावा जिस कलाकार के अभिनय की चर्चा है वो हैं शहाना गोस्वामी, जिन्होंने फिल्म में अर्जुन रामपाल की पत्नी की भूमिका निभाई है। 22 वर्षीय शहाना ने अपने उम्दा अभिनय से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
शहाना की लोकप्रियता ने उनकी आगामी फिल्म ‘रूबरू’ के निर्माता को खुश कर दिया है। इस फिल्म में शहाना, रणदीप हुड़ा की नायिका बनी हैं। रणदीप और शहाना के बीच 10 चुंबन दृश्य हैं और निर्माता इस बात का प्रचार कर रहे हैं, जिससे शहाना नाराज बताई जा रही हैं।
शहाना ने नसीरुद्दीन शाह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘यूँ होता तो क्या होता’ में संक्षिप्त भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय को देख नंदिता दास ने अपनी फिल्म ‘फिराक’ में उन्हें अवसर दिया। इसी बीच ‘रॉक ऑन’ आ गई। सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘तेरा क्या होगा जॉनी’ में भी वे काम कर रही हैं।
शहाना थिएटर में भी काम कर चुकी हैं और इस वजह से उनके अभिनय में आत्मविश्वास झलकता है। ‘रॉक ऑन’ में उनके अभिनय की बॉलीवुड की कई हस्तियों ने प्रशंसा की है।