‘विवाह’, ‘जब वी मेट’ और ‘किस्मत कनेक्शन’ जैसी फिल्मों के बाद शाहिद कपूर की इमेज एक चॉकलेटी हीरो की बन गई है। इन फिल्मों में वे सीधे-सादे नौजवान के रूप में रोमांस करते हुए नजर आए।
शाहिद इस समय विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक शाहिद इस फिल्म में अपनी इमेज से एकदम विपरीत नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के किरदारों को बिना ग्लैमर के पेश किया जाएगा, साथ ही इसे ऐसी ही लोकेशन्स पर फिल्माया जा रहा है, जिन्हें खूबसूरत नहीं कहा जा सकता।
फिल्म की कहानी को ध्यान में रखते हुए शाहिद इस फिल्म में रफ-टफ और गँवई अंदाज में नजर आने वाले हैं। शाहिद इस तरह का किरदार पहली बार निभा रहे हैं। विशाल भारद्वाज ने शाहिद के किरदार को तीव्रता के साथ पेश किया है।
विशाल ने ‘ओंकारा’ में सैफ अली खान को उनकी इमेज से एकदम जुदा अंदाज में पेश किया था। इस फिल्म के पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि सैफ इस तरह का किरदार निभा सकते हैं। ‘कमीने’ में अभिनय करने के लिए कई सितारें लालायित थें, लेकिन विशाल ने शाहिद को ही चुना।