भारत को विदेशो में गौरवांवित करने के बाद ऑस्कर विनर ए आर रहमान का शेड्यूल बेहद ही व्यस्त रहता है। वे आए दिन एल ए से मुंबई, मुंबई से चेन्नई तक का सफर तय करते हैं। फिल्म ‘राझंणा’ के निर्देशक आनंद एल रॉय रहमान के बेहद ही कायल हो गए हैं। ए आर रहमान ने रॉय की फिल्म ‘रांझणा’ का संगीत दिया है।
आनंद ने बताया कि रहमान सर को संगीत का जूनून है और जिस तरह से उन्होने ‘रांझणा’ का संगीत दिया है। वह काबिले तारिफ है क्योंकि जब इस फिल्म के गाने तैयार किए जा रहे थे। तब वे एल ए में थे और वहीं से उन्होंने इस फिल्म के कई गानों को तैयार किया था। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से फिल्म के गानों को पसंद किया जा रहा है। उससे मैं बेहद ही खुश हूं।
आनंद ने कहा कि रहमान सर क संगीत के प्रति जूनून बेहद ही प्रेरणादायी है। उनका यह जूनून हर इंसान को कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दे सकता है। उन्होंने बताया कि जब वे गानों को एल ए से ही कंपोज कर रहे थे तब हम लगातार फोन से संपर्क में रहते थे।
रहमान के बारे में आनंद ने कहा कि उनकी फिल्म के लिए रहमान और उनका संगीत एक यूएसपी है। हम सभी जानते हैं कि भारत के लोगो को रहमान का संगीत कितना पसंद है। उन्होंने बताया कि रहमान ने अपने इतने व्यस्त शेड्यूल में भी ‘रांझणा’ के गीतों को दिल से कंपोज किया है।
रहमान के संगीत से सजी तथा आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रांझणा’ 21 जून को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार और कोलावेरी डी फेम धनुष के साथ सोनम कपूर और अभय देओल मुख्य भूमिकाओं में है।