रानी कैसे बोलें 'हड़िप्पा'
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने दौर की सफल अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। आज बॉलीवुड के बदलते हालात और नई-नवेली अभिनेत्रियों के उभरने के कारण रानी इस समय बहुत उलझन में हैं। एक तो उनके पास कुछ खास काम नहीं है, दूसरे उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म 'दिल बोले हड़िप्पा' से उनकी उलझन और बढ़ गई है। जहाँ इस फिल्म में वे सरदार की वेशभूषा में हैं, वहीं फिल्म के कुछ दृश्यों में उन्होंने एक्सपोज करके अपनी सेक्सी छवि बनाने की कोशिश की है। रानी भी जानती हैं कि सरदार की भूमिका में भले ही उनके अभिनय को लोग पसंद करें पर उनके इस एक्सपोजर में वे हॉट कम और उम्रदराज ज्यादा लग रही हैं। अब इस हाल में रानी का दिल हड़िप्पा कैसे बोले।