रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म अईया और उनकी जिन्दगी में एक समानता है। फिल्म में रानी अपने सपनों के राजकुमार को ढूंढ रही हैं और असल जिन्दगी में भी रानी सिंगल हैं और जीवनसाथी की तलाश जारी है। रानी की शादी को लेकर कई बार चर्चाएं हुईं, उनके नाम कुछ लोगों से जुड़े, लेकिन रानी ने इन सब अफवाहों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनकी तलाश अभी तक जारी है.
एक आम लड़की जो खूबियां अपने पार्टनर में ढूंढती है बस वैसी ही कुछ खूबियां रानी मुखर्जी भी अपने जीवन साथ में चाहती हैं। रानी के हिसाब से उनका पार्टनर समझदार, स्मार्ट, विनम्र और जो अपने काम को लेकर बेहद महत्वकांक्षी हो होना चाहिए।
एक और बात जो रानी को बहुत आकर्षित करती है, वो है खुशबू। अच्छी सुगंध वाले लोग रानी को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं और वो उनकी सुगंध से ही उनकी ओर खिंची चली जाती हैं।
रानी के फैंस उन्हें डेढ़ वर्ष बाद ‘अईया’ में देखेंगे। फिल्म के प्रोमो सराहे जा रहे हैं। रानी भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में उनका किरदार एक आम लड़की का है, लेकिन जिस तरीके से इसे पेश किया गया है वो अनोखा है। रानी को उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म सभी को पसंद आएगी।