राहुल बोस बड़ा अनोखा रेकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। जहाँ ‘दिल कबड्डी’ में वे सोहा अली खान और कोंकणा सेन शर्मा के साथ काम कर रहे हैं, वही दूसरी ओर वे ‘अंतहीन’ नामक फिल्म में इन दोनों नायिकाओं की मम्मी यानी कि शर्मिला और अर्पणा सेन के साथ भी काम कर रहे हैं। एक ही समय में माँ और बेटी के साथ फिल्म करने का यह अनोखा संयोग है। दोनों फिल्म में राहुल की मुख्य भूमिका है।
राहुल मजाकिया अंदाज में कहते हैं ‘ज्यादातर कम उम्र की नायिकाएँ बड़ी उम्र के नायकों के साथ काम करती हैं, लेकिन मेरे साथ मामला उल्टा है।‘ साथ ही वे यह कहना नहीं जोड़ते ‘अर्पणा और शर्मिला के साथ काम करने का एक फायदा यह है कि आपको ढेर सारी बातें इन दोनों से सीखने को मिलती हैं।‘
सोहा की तारीफ करते हुए राहुल कहते हैं कि सोहा ‘दिल कबड्डी’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को चौंका देंगी। इस फिल्म में इरफान खान और राहुल खन्ना भी नजर आएँगे।
ईशा देओल के साथ भी राहुल एक फिल्म करने वाले हैं, जिसका निर्देशन शिवम नायर करेंगे। राहुल के मुताबिक यह काफी रोचक फिल्म है। इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है।