Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रितिक रोशन और संजय दत्त की टकराहट

Advertiesment
हमें फॉलो करें अग्निपथ
बॉलीवुड के लोग बड़े अजीब हैं। फिल्म पिट जाती है तो हजारों कारण गिनाए जाते हैं। एक-दूसरे का सिर ढूंढा जाता है ताकि उस पर असफलता का ठीकरा फोड़ सके। फिल्म जब हिट होती है तो श्रेय लूटने की होड़ मच जाती है कि फिल्म मेरे कारण सफल हुई है।

PR


ताजा उदाहरण अग्निपथ का है। इस साल की पहली हिट अग्निपथ ने फिल्म के निर्माता करण जौहर की तिजोरी नोटों से भर दी है। सौ करोड़ क्लब में फिल्म शामिल हो चुकी है। सफलता को लेकर‍ विजय दीनानाथ चौहान यानी रितिक रोशन और विलेन कांचा चीना यानी की संजय दत्त में टकराहट है। दोनों फिल्म की सफलता पर पार्टी दे चुके हैं और चमचों के जरिये फिल्म इंडस्ट्री में इस बात को फैला चुके हैं कि फिल्म उनकी वजह से सफल रही है।

webdunia
PR


रितिक खेमे के लोगों का कहना है कि ‍वे फिल्म के हीरो हैं लिहाजा फिल्म की सफलता की पगड़ी उनके सिर पर बंधना चाहिए। दूसरी ओर संजय दत्त की तरफ के लोगों का कहना है कि लोग उनके लुक और एक्टिंग को देखने के लिए ही सिनेमाघरों में आए। भले ही रितिक फिल्म के हीरो हैं, लेकिन पूरी फिल्म में विलेन ने हीरो की खूब कुटाई की है। थोड़ा विस्तृत रूप से सोचा जाए तो फिल्म के असली हीरो तो वे हैं।

दावों का दौर जारी है। पता नहीं ये लोग तब कहां जा छिपे थे जब इनकी रास्कल्स, काइट्स या गुजारिश जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ा था।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi