ज्वैलरी ब्रांड ‘नक्षत्र’ ने कैटरीना कैफ को नया ब्रांड एम्बेसेडर चुन लिया है। कैटरीना कई उत्पादनों के लिए मॉडलिंग करती हैं और उन्हें इसके लिए अच्छी-खासी रकम दी जाती है।
नक्षत्र से जुड़े एक ऑफिसर के मुताबिक ‘भारत में नक्षत्र ने ऐश्वर्या राय को ब्रांड एम्बेसेडर बनाकर सन् 2000 में लांच किया गया था। पिछले आठ वर्षों में नक्षत्र और ऐश्वर्या ने ऊँचाइयाँ साथ में हासिल की। नई ब्रांड एम्बेसेडर चुनते समय हमने यह ध्यान रखा कि वह लोगों में लोकप्रिय होने के साथ-साथ इंटरनेशनल अपील रखता हो। कैटरीना कैफ इसके लिए आदर्श लगी। हमें पूरा विश्वास है कि वे हमारे ब्रांड को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगी।‘
जिस तरह कैटरीना को फिल्म वाले अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं, उसी तरह जिस ब्रांड की वे मॉडलिंग करती है वो चल निकलता है। तभी तो कहा जाता है कि ‘कैट इज़ क्वीन’।