Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लता मंगेशकर को यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार (फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें लता मंगेशकर को यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार (फोटो)
, सोमवार, 21 अक्टूबर 2013 (14:31 IST)

मुंबई। प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को सिनेमा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शनिवार को पहला यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यहां एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया।

WD

webdunia
WD

लता ने कहा कि मैं 3 दिनों से अस्वस्थ हूं। मुझे ज्वर है और डॉक्टरों में मुझे आराम करने और कहीं बाहर नहीं जाने की सलाह दी है, लेकिन मैं यहां आना चाहती थी। मैं पुरस्कार या 10 लाख रुपए के लिए यहां नहीं आई।


webdunia
WD

उन्होंने कहा कि यशजी विशेष थे और मेरे हृदय के करीब थे। हमारी हमेशा मुलाकात नहीं होती थी लेकिन हम एक-दूसरे के करीब थे, क्योंकि हमें एक-दूसरे से प्रेम था। उन्होंने कहा कि पिछले साल वे यशजी से उनके निधन से पहले नहीं मिल पाईं और इसका उन्हें दुख है।


webdunia
WD

यश चोपड़ा की पत्नी पामेला अपने दिवंगत पति की याद करते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर अति सम्मानित महसूस कर रही हूं। वे (लता) एक हस्ती हैं और हमें खुशी है कि उन्हें यह पुरस्कार मिला। वे मेरे पति, मेरे परिवार के करीब हैं। मैं उनके अस्वस्थ होने के बाद भी मेरे पति के लिए यहां आने पर उनकी आभारी हूं। (भाषा)


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi