अभिनेत्री होने के साथ-साथ दिया मिर्जा अब भी निर्माता बन गई हैं। युवाओं को केन्द्र में रखकर यह फिल्म बनाई गई है।
इस फिल्म का निर्माण दिया ने जायद खान के साथ मिलकर किया है और सहारा मोशन पिक्चर्स ने इस फिल्म को प्रस्तुत किया है।
साहिल संघा ने फिल्म का निर्देशन किया है। संगीत सलीम-सुलैमान का है और गीत लिखे हैं जावेद अख्तर ने।