बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘वेलकम’ के सिक्वल में जॉन अब्राहम के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं। फिल्म वेलकम में जहां दर्शकों ने हिट जोड़ी कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार को देखा था वहीं इसके सिक्वल में दर्शक सोनाक्षी और जॉन को साथ देखेंगे। यह पहली फिल्म होगी जिसमें सोनाक्षी और जॉन साथ काम करेंगे।
सूत्रों के अनुसार फिरोज़ नाडियादवाला द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म के लिए तीन दिन पहले ही सोनाक्षी को जॉन के अपोजिट फाइनल किया गया है। इसके अलावा प्रियदर्शन की फिल्म खट्टा मीठा में ‘आईला रे’ गाने पर आइटम सांग कर चुकी अभिनेत्री कायनात अरोरा वेलकम 2 में मल्लिका शेरावत को रिप्लेस करने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग जून से दुबई में शुरू होने वाली है।