Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख-सलमान विवाद : करे कोई भरे कोई

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख सलमान
IFM
शाहरुख और सलमान का झगड़ा 16 जुलाई को हुआ था। इस घटना को काफी दिन हो गए हैं, लेकिन वातावरण में अभी भी गर्मी कायम है। सलमान इस घटना को लेकर काफी कुछ बोल चुके हैं और शाहरुख से समझौते के मूड में बिलकुल नहीं हैं।

उधर किंग खान ने अपनी पीठ दर्द की समस्या और शूटिंग (बिल्लू बार्बर और रब ने बना दी जोड़ी) की आड़ में चुप्पी साध रखी है। आमतौर पर मीडिया में छाए रहने वाले शाहरुख ने सलमान से हुए विवाद के बाद मीडिया से दूरी बना ली है।

झगड़े ये दोनों सुपरस्टार्स और फजीहत हो रही है उन लोगों की जो दोनों को नजदीक से जानते हैं। मान लीजिए कि कोई पार्टी यदि शाहरुख देते हैं तो उसमें शामिल लोगों से सलमान नाराज हो जाएँगे। कोई भी यह नहीं चाहता कि उसे शाहरुख या सलमान के खेमे का माना जाए।

आमिर खान भी इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं। पिछले दिनों आमिर को कुछ पार्टियों में बुलाया गया। उसमें शाहरुख भी आने वाले थे, इसलिए आमिर उन पार्टियों में गए ही नहीं।

उन्हें डर था कि उनकी मुलाकात शाहरुख से न हो जाए। यदि वे शाहरुख को उपेक्षित करते तो शाहरुख से दुश्मनी और बात कर लेते तो सलमान से दुश्मनी, इसलिए उन्होंने तीसरा और सुरक्षित विकल्प चुना।

webdunia
IFM
सुनने में आया है कि सलमान ने अपने सभी यार-दोस्तों को कह दिया है कि वे इस बारे में निर्णय कर लें कि वे उनके साथ हैं या शाहरुख के। जो शाहरुख के साथ होगा उससे सलमान संबंध नहीं रखेंगे।

लड़ाई की इन दोनों ने और सजा वे लोग भुगत रहे हैं जो दोनों के साथ संबंध रखना चाहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi