Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहिद-करीना एक ही होटल में रुके

हमें फॉलो करें शाहिद-करीना एक ही होटल में रुके
WD


दुनिया बड़ी छोटी है। जिनसे आप बचने की कोशिश करो अक्सर उनसे सामना हो ही जाता है। शाहिद कपूर और करीना कपूर कभी साथ जीने-मरने की कसम खाते थे, लेकिन बीच में सैफ आ गए और करीना को ले उड़े।

अक्सर शाहिद और करीना न चाहते हुए भी आमने-सामने आ ही जाते हैं। ऐसी ही स्थिति पिछले दिनों गुड़गांव स्थित एक होटल में बनी। दिल्ली में ये दोनों सितारे अलग-अलग कामों से पहुंचे। दोनों ने ठहरने के लिए गुड़गांव स्थित एक ही होटल चुना।

शाहिद और करीना को देख होटल वालों ने अलग-अलग फ्लोर पर उन्हें ठहराया और उनका आमना-सामना टाल दिया। अब इस टकराव को टालने के पीछे होटल वालों का दिमाग था या किसी और का, कहा नहीं जा सकता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi