शाहिद कपूर के चोटिल होने की खबर पुरानी भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर वे चोटिल हो गए हैं। यह घटना घटी विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ की शूटिंग के दौरान।
इस फिल्म में शाहिद को उनकी इमेज के विपरीत रफ-टफ दिखाया गया है। इस वजह से फिल्म में कई एक्शन दृश्य हैं जो शाहिद पर फिल्माए जा रहे हैं। ये पाँचवाँ अवसर है जब शाहिद को इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी।
लगातार चोटों के बावजूद शाहिद मैदान में डटे हुए हैं और अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं। ‘कमीने’ फिल्म में शाहिद वो सब करने वाले हैं जो अब तक उन्होंने नहीं किया है।
फिल्म से जुड़े एक सदस्य के मुताबिक लोगों के दिमाग में शाहिद की सॉफ्ट इमेज बनी हुई है, जो इस फिल्म के बाद टूट जाएगी। उसका कहना है कि इस फिल्म के बाद शाहिद की स्टार वैल्यू और बढ़ जाएगी।