सलमान के टॉवेल को खरीदने की होड़
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘तेरे मेरे बीच में’ की पहली कड़ी में सलमान खान नजर आए थे। इस कार्यक्रम के निर्माता को सलमान ने अपना पीले रंग का टॉवेल दिया था, जिसे नीलाम कर प्राप्त आय को दान किया जाएगा। इस टॉवेल की खास बात यह है कि ‘मुझसे शादी करोगी’ के गाने ‘जीने के हैं चार दिन’ की रिहर्सल के दौरान सलमान ने इसका उपयोग किया था और यह उनका निजी टॉवेल है। फरहा खान ने इस गाने की कोरियोग्राफी की थी। नीलामी की शुरुआत होते ही इसकी कीमत 62 हजार रुपए तक पहुँच गई। उम्मीद की जा रही है कि कीमत और बढ़ेगी क्योंकि सलमान के प्रशंसक इस टॉवेल को अपने पास सहेज कर रखना चाहेंगे।