Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान खोलेंगे रेस्तरां और अस्पताल

चैरिटी के लिए सुपरस्टार की नई पहल

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान

अभिनेता सलमान खान अब अन्य अभिनेताओं की तरह रेस्तरां और अस्पताल खोलने जा रहे हैं। सलमान का कहना है कि वह इस नई पहल को सिर्फ परमार्थ कार्यों के लिये अंजाम दे रहे हैं।

WD


दबंग खान के रूप में पहचाने जाने वाले सलमान ने बताया ‘‘हम मेट्रो शहरों में रेंस्तरां खोलेंगे इसके बाद अन्य शहरों में भी सलमान के नाम का जायका परोसा जाएगा। रेस्तरां के इस व्यापार से होने वाले मुनाफे की रकम शहरों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराई जाएगी। ’’

सलमान से पहले सुनील शेट्टी, डिनो मोरिया, अर्जुन रामपाल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारे होटल और रेस्तरां के व्यापार में कदम रख चुके हैं। सलमान खुद परमार्थ संस्था ‘बींग ह्यूमन’ चलाते हैं’ जिसका मकसद जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाना है। अब वह इसी संस्था के बैनर तले रेस्तरां शुरु करेंगे।

सलमान ने बताया, ‘‘ हमारी अस्पताल खोलने की भी योजना है। हम रेस्तरां खोलने के बाद ऐसा करेंगे। हमें अस्पताल खोलने के लिए पैसे चाहिए।’’

सलमान खान अपने ब्रांड ‘बींग ह्यूमन’ को लोगों के बीच लाने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में इस ब्रांड के नाम से एक स्टोर का शुभारंभ किया जिसमें कपड़ों से लेकर स्टाइलिश वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

सलमान ने कहा, ‘‘मेरे नाम के साथ जुड़ कर इस ब्रांड को लाभ मिल सकता है पर मुझे लगता है कि ‘बींग ह्यूमन’ सलमान से भी बड़ा होगा।’’ सलमान के भाई सोहेल खान ने भी उनके इस कदम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘हम इस स्टोर के खुलने से खुश और उत्साहित हैं। इस स्टोर के खोले जाने से कुछ अच्छा काम शुरू हुआ है। सलमान समाज के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।’’ सलमान की भाभी मलाइका अरोरा खान ने भी कहा कि उन्हें ‘बींग ह्यूमन’ की टी शर्ट पहनना बहुत पसंद है।(भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi