सलमान खान भी अब निर्देशक के काम में दखलअंदाजी देने लगे हैं। वैसे भी किसी कलाकार की जब फिल्में लगातार सफल होती है तो वह अपने आपको थोड़ा सुपीरियर समझने लगता है। सल्लू ने ‘एक था टाइगर’ के निर्देशक कबीर खान पर दबाव डलवाकर एक सीन फिर से लिखवाया और उनके कहे अनुसार ही वो सीन शूट हुआ। यानी कि सल्लू भाई भी निर्देशक के निर्देशक बन गए। अब तक यह आरोप आमिर खान पर ही लगते आए हैं।
WD |