सलमान ने ‘बॉडीगार्ड’ के पिता का रोल काटा
सलमान खान चाहते थे कि ‘बॉडीगार्ड’ में संजय दत्त उनके पिता का रोल निभाए, लेकिन संजू बाबा ने मना कर दिया। उनके ना कहते ही सलमान ने फैसला ले लिया कि फिल्म में अब उनका पिता कोई नहीं बनेगा और उस रोल को ही खत्म कर दिया।
सलमान का मानना है कि फिल्म में उनके पिता के रोल में रफ-टफ लुक वाला कलाकार चाहिए। मान्यता की जन्मदिन की पार्टी में उन्होंने संजय को कहा कि वे उनके पिता का रोल निभाएं। यह सुनते ही संजय का पारा चढ़ गया। कहते हैं कि इस बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ। संजय और सलमान की उम्र में लगभग सात-आठ वर्ष का फर्क है। दोनों बतौर हीरो साथ काम भी कर चुके हैं। संजय को बहुत आश्चर्य हुआ कि सलमान ने उन्हें अपने पिता का रोल ऑफर किया। बाद में संजय दत्त मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि वे अभी इतने बूढ़े नहीं हुए हैं कि सलमान खान के पिता का रोल करें।सूत्रों का कहना है कि बाद में जैकी श्रॉफ को लेने का विचार किया गया, लेकिन इस घटना से दु:खी सलमान ने कहा कि यदि संजय दत्त यह रोल नहीं करना चाहते हैं तो बेहतर है कि उनके पिता वाला ट्रेक ‘बॉडीगार्ड’ से हटा दिया जाए।