सैफ अली खान को भोपाल में दिखाए काले झंडे
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को 9 मार्च की रात भोपाल में मक्का और मदीना में भोपाल नवाब द्वारा बनाए गए रुबात (गेस्ट हाउस) की देखभाल के लिए सउदी अरब के एक व्यक्ति को नियुक्त किए जाने के विरोध में काले झंडे दिखाए गए।सैफ भोपाल में नई फिल्म ‘एजेंट विनोद’ के प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे थे। उन्हें एशबाग स्टेडियम के बाहर काले झंडे दिखाए गए।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सउदी अरब में हैदराबाद के नवाब द्वारा 45 रुबात बनाए गए थे, लेकिन इनकी देखभाल के लिए सउदी अरब के एक व्यक्ति की नियुक्ति के बाद इनकी संख्या घटकर एक ही रह गई। उनका कहना था कि यदि सउदी अरब की नियुक्ति को बहाल रखा गया तो भोपाल के नवाब की सम्पत्ति के साथ भी ऐसा ही हश्र हो सकता है।इस बीच अनवर मोहम्मद ने भोपाल में नवाब की सम्पत्ति की देखभाल करने वाले शाही औकाफ के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। अनवर ने कहा कि वे अपने इस्तीफ पर अटल हैं और वे किसी भी स्थिति में अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।(भाषा)